बुलंदशहर : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 4 जुलाई को रेडक्रॉस सोसायटी ग़ाज़ियाबाद द्वारा जनपद की सीमाओं को लाँघकर जनपद बुलंदशहर के सियाणा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर चल रहे लार्सन टुब्रो कंपनी के परियोजना शिविर 2 पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रभारी नफीस मोहम्मद व पी.डी. शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, जिनका स्वागत रेडक्रॉस रक्तदान शिविर प्रभारी विपिन अग्रवाल द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ा कर व रेडक्रॉस का प्रतीक चिन्ह देखकर किया गया।
ग़ाज़ियाबाद से सुदूर क्षेत्र में जाकर रेडक्रॉस गाजियाबाद द्वारा जिला रक्त कोष, जिला चिकित्सालय गाजियाबाद की टीम के सहयोग से डॉ अंशुल व डॉ विनोद कुमार के प्रयास से ये महत्वपूर्ण कार्य संभव हो सका।
रेडक्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता ने बताया कि विशेष बात यह है कि लार्सन टुब्रो कंपनी के अधिकारियों ने रेडक्रॉस के विपिन अग्रवाल के सम्मुख रेडक्रॉस का सदस्य बनने के लिए प्रस्ताव रखा, जिसके लिए सचिव को सूचित किया जाएगा ताकि अग्रिम कार्रवाई हो सके।
Post A Comment: