Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी के हत्या पर मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। 

20 जुलाई की देर शाम पत्रकार विक्रम जोशी को उनकी बेटियों के सामने बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिले के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार सुबह जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। 

इसके साथ ही पत्नी को नौकरी और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया गया है। एक हफ्ते में परिवार के सदस्य को सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी योग्यता के आधार पर दिलाई जाएगी।
Share To:

Post A Comment: