Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘राब्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय कर चुकी अभिनेत्री कृति सेनन सुशांत के निधन के बाद टूट सी गई हैं ।

कृति ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है । कृति ने लिखा कि ‘सुशांत… मैं जानती थी कि तुम्हारा तेज दिमाग तुम्हारा सबसे पक्का दोस्त था और ये तुम्हारा दुश्मन भी था। लेकिन मुझे इस कदम ने पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है। आपके जीवन में एक पल था जहां आपने जीने से ज्यादा मरना आसान समझ लिया।

"काश, आपके आसपास वे लोग होते जो आपको उस क्षण से पार लगवा पाते, काश आपने उन लोगों को दूर न किया होता जो आपसे प्यार करते थे। काश मैं आपके भीतर जो कुछ टूटा था उसे समेट पाती। लेकिन मैं ये सब नहीं कर सकी। मैं बहुत सारी चीजों की कामना करती हूं। सुशांत तुम्हारे साथ मेरे दिल का एक टुकड़ा चला गया है और एक हमेशा जिंदा रहेगा। तुम्हारी खुशी के लिए मैं कभी भी प्रार्थना करना बंद नहीं करूंगी।’

बता दें कि सोमवार को सुशांत के  अंतिम संस्कार में कृति सेनन भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची थी।

(विज्ञापन)
j
Share To:

Post A Comment: