Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe
ग़ाज़ियाबाद। वीरवार को दिन के समय इंदिरापुरम के ज्ञानखंड एक में कुछ लोग लॉक डाउन तोड़ कर बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकले हुए हैं। इन लोगों को ना कानून की परवाह है ना पुलिस का डर। यही नहीं इन लोगों ने स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने वाली एक बुज़ुर्ग महिला के साथ बदतमीज़ी भी की। जब पीएफए की सुरभी रावत वहाँ पहुँची तो वहाँ मौजूद ज्ञान नाम के व्यक्ति ने सुरभी से भी बदतमीज़ी की। सुरभी ने बताया कि ये लोग लगभग 10 से 12 की संख्या में एकत्र हैं। अपने घरों से बिना मास्क लगाए बाहर निकल कर बातचीत कर रहे हैं। जब इन लोगों ने देखा कि एक महिला स्ट्रीट डॉग को खाना दे रही है तो उस महिला से झगड़ा शुरू कर दिया। उनमें मौजूद ज्ञान नाम का व्यक्ति इन लोगों को भड़का रहा है।
गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है। पूरा देश पूरी तरह लॉक डाउन है। ऐसे राष्ट्रीय आपदा के समय भी कुछ स्वार्थी और गैरज़िम्मेदार लोग कानून का पालन भी नहीं कर रहे और बेसहारा भूखे बेजुबान को खाना भी नहीं देने दे रहे।

देखें वीडियो: -


Share To:

Post A Comment: