नई दिल्ली : पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में शनिवार को एक युवक अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसका कटा सिर लेकर थाने चल पड़ा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाने से कुछ ही दूरी पर उसे हिरासत में लिया और कटे सिर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रहने वाले अखिलेश रावत की दो साल पहले 25 वर्षीय रजनी से शादी हुई थी। उसकी एक बेटी थी, जिसकी बीमारी के चलते मौत हो गयी थी।
शनिवार की दोपहर अखिलेश का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा और हंसिया से सिर धड़ से अलग कर दिया।
वह अपनी पत्नी की हत्या के बाद सिर को लेकर थाने की ओर जाने लगा। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने युवक को थाने के कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार करते हुए कटे सिर को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मामले को लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है।
Post A Comment: