नई दिल्ली : पुनीत माथुर।पश्चिम बंगाल के दक्षिण दीनाजपुर जिले के फाटा नगर गांव में भीड़ ने दो बहनों के पैरों में रस्सी बांध कर उन्हें सड़क पर घसीटा। भीड़ का नेतृत्व टीएमसी का नेता कर रहा था।

महिलाओं का कसूर बस इतना था कि उन्होंने पंचायत द्वारा बनाई जा रही सड़क के लिए उनकी जमीन हथियाने का विरोध किया था।

टीएमसी नेता व पंचायत के सरपंच अमल सरकार को जिला प्रमुख अर्पिता घोष ने निलंबित कर दिया है लेकिन देर रविवार तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

स्मृतिकोना दास नाम की महिला को पहले जमीन पर गिराकर पीटा गया फिर उसके पैर में रस्सी बांध कर उसे सड़क पर घसीटा  गया।

उसकी बड़ी बहन सोमा दास वहां पहुंची तो उसने भीड़ पर चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद उसे भी जमीन पर गिराकर घसीटा गया और उसकी बहन के पास लाकर गिरा दिया।

पीड़िताओं से कहा गया था कि उनके घर के आगे 12 फुट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए वे जमीन देने के लिए तैयार हो गईं। लेकिन बाद में पंचायत ने तय किया कि सड़क की चौड़ाई 24 फुट होगी, ऐसे में उनकी ज्यादा जमीन जाती।

शुक्रवार को सड़क का काम शुरू किया गया तो महिलाओं ने इसका विरोध किया। जिस पर लोगों ने इकट्ठा होकर इनके साथ मारपीट की।

दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद दोनों बहनों को अस्पता से डिस्चार्ज ​कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share To:

Post A Comment: