नई दिल्ली : पुनीत माथुर। मुंबई की रहने वाली सोनाली ठक्कर इन दिनों कोरोना वायरस के चलते योकाहामा पोर्ट के एक लग्जरी क्रूज पर फंसी हुई है।  सोशल मीडिया के माध्यम से सोनाली के परिवार ने विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि  उन्हें किसी तरह जल्द से जल्द भारत लाया जाए।

बता दें कि सोनाली जापान के लग्जरी क्रूज डायमंड प्रिंसेस पर बतौर सिक्योरिटी ऑफिसर काम करती हैं। इस क्रूज़ पर 3 हजार से ज्यादा लोग हैं जिनमें से दो सौ से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जबकि सोनाली को अब तक कोरोना वायरस ने नहीं घेरा है।

इधर मुंबई में सोनाली के माता पिता दिनेश और लीना ठक्कर ने विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सोनाली को वापस लाया जाए नहीं तो उन्हें भी ये वायरस अपनी चपेट में ले लेगा।

सोनाली ने भी वीडियो कॉल के जरिए अपनी बात रखी और बताया कि अभी उनके टेस्ट हुए है और रिजल्ट अभी भी नेगेटिव आया है, लेकिन अगर वो ज्यादा दिन क्रूज पर रहीं तो उन्हें भी ये वायरस जकड़ सकता है।


(विज्ञापन)
Share To:

Post A Comment: