नई दिल्ली : पुनीत माथुर। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के सुनीय यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल के आने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है।
बीजेपी ने देर रात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी । इसमें नई दिल्ली सीट से सुनील य़ादव को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीजेपी की पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
कांग्रेस ने भी सोमवार रात बचे हुए सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची में नई दिल्ली विधानसभा सीट से रोमेश सभरवाल को टिकट दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी।
Post A Comment: