गाजियाबाद : पुनीत माथुर।बुधवार को नव वर्ष के पहले दिन विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता, हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक व ग़ाज़ियाबाद के लोकप्रिय समाजसेवी बी. के. शर्मा 'हनुमान' का जन्मदिन श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में मनाया गया।
अपने जन्मदिन पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बी. के. शर्मा 'हनुमान' ने श्री दूधेश्वर बाबा का जलाभिषेक, पूजा-अर्चना के बाद दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज से अपने अग्रणी वर्ष की शुभकामनाएं लेकर साथ में आए सैकड़ों साथियों का आभार प्रकट किया।
इस शुभ अवसर पर बी. के. शर्मा 'हनुमान' ने कहा, ''मेरी जिंदगी में आपके द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सभी का प्यार स्नेह आशीर्वाद, व्हाट्सएप, फेसबुक व साक्षात जो मिला मैं ताउम्र आपका आभारी रहूंगा और प्रयास करूंगा कि आपके श्री चरणों में रहकर अपना अन्य जीवन सफलता से जी सकूं। आज नववर्ष व जन्मदिन की बधाई देने के लिए सैकड़ों लोगों ने नव वर्ष व जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दीं, मैं आप सब का आभार व्यक्त करता हूं और अपने आपको गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं, विशेषतौर पर समस्त समाचार पत्रों के सम्मानित संवाददाता एवं छायाकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार व्यक्त करता हूं ।
बधाई देने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी परमार्थ समिति के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल, वृंदावन से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्राह्मण नेता राजनारायण द्विवेदी, राजू भैया, समाजसेवी विष्णु शर्मा, समाजसेवी कृष्ण धामा, संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय, पं. आर. डी. शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ओझा, महासचिव सुभाष शर्मा, महासचिव दिलीप कुमार, मिलन मंडल कोषाध्यक्ष एन.एस. तोमर, कार्यालय मंत्री बिल्लू कुमार, उपाध्यक्ष सुनीता बहन, बी. के. एस. पाल, फरह, सहसचिव शीला रानी, शहनाज परवीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुखसाना परवीन व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद आदि शामिल थे।
Post A Comment: