ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। इंदिरापुरम के शक्ति खंड-1 डीडीए मार्केट में अनाया कनेक्ट और मानव सेवा समाजिक संस्थाओं ने साथ मिल रविवार को करीब 150 गरीब और असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटे गए।
अनाया कनेक्ट की शाल्वी गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा विगत वर्ष भी इसी स्थान पर झुग्गी में रहने वाले लोगों को कंबल और गर्म बांटे गए थे।

उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों की मदद के लिए अन्य लोगों और  संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।
इस मौके पर मंजू श्रीवास्तव,  विभा सिंह, नीलम शुक्ला, यश चड्ढा, पीयूष दीक्षित, गुलरेज खान, प्रदीप उनियाल, कमर खान, चमन खान समेत कई संस्था सदस्य मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: