-पुनीत माथुर की रिपोर्ट
लंदन। शनिवार को एक भव्य समारोह में मिस वर्ल्ड 2019 के खिताब पर भारतीय मूल की जमैकाई सुंदरी टोनी एन सिंह ने कब्जा जमा लिया । मिस फ्रांस ओपेली मेजिनो को दूसरा और मिस इंडिया सुमन राव को तीसरा स्थान मिला।
23 वर्षीय टोनी फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकी हैं। वे साइकोलोजी की छात्रा है और मनोचिकित्सक बनना चाहती हैं। वे कैंपस में कैरेबियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
2018 की मिस वर्ल्ड वनेसा पोंस ने उनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजाया। वनेसा मेक्सिको की रहने वाली हैं।
बता दें कि इस साल मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही अश्वेत सुंदरियां चुनी गई हैं। 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की 26 साल की जोजिबिनी टुंजी मिस यूनिवर्स बनी थीं।
देखें वीडियो ...
Post A Comment: