पटना : बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के चारा घोटाला मामले में जेल जाने के बाद से ही पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लालू के बेटों- तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बिहार की राजनीति में युवा चेहरे के तौर पर देखे जाने वाले तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के बाद से ही सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं। यहां तक कि आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में भी वह शामिल नहीं हुए। हालांकि इस कार्यक्रम में तेज प्रताप शामिल हुए, जो यहां अपने अंदाज और बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं।
यहां आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में तेज प्रताप ने अपने और भाई तेजस्वी की जोड़ी को कृष्ण-अर्जुन जैसा बताया तो छोटे भाई के साथ विवाद और लालू परिवार को लेकर आ रही खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया में भी लोग कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब दाल नहीं गल रही है, अलग हो गए...धर के चीर देंगे। जो तेज और तेजस्वी और जो कृष्ण और अर्जुन के बीच आएगा, उसके ऊपर सुदर्शन चक्र चलेगा श्री कृष्णा का।'
तेज प्रताप ने इस कार्यक्रम में महिलाओं को आगे लाने पर भी जोर दिया। इस दौरान वह महिलाओं को आगे की पंक्तियों में बिठाने की वकालत करते दिखे। उन्होंने पार्टी के नेताओं से कहा कि जब भी आरजेडी का कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएंं, महिलाओं के लिए आगे की पंक्ति में बैठने की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह नेताओं से कहते दिख रहे हैं, 'मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं, महिलाओं को आगे आने दीजिये, उनके सामने से हट जाइये, उन्हें आगे आने दीजिये। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उन्हें आगे की लाइन में बिठाया जाए।'
Post A Comment: