नॉटिंघमः ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार को विश्व कप 2019 में शानदार मुकाबला खेला गया। आए दिन बड़ी टीमों को चौंकाने वाली बांग्लादेश की टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 382 रनों का विशाल स्कोर रखा था लेकिन फिर भी बांग्लादेशी शेरों ने हार नहीं मानी, वे अंत तक लड़े। उन्हें मैच में हार तो मिली लेकिन कुल 48 रन से, यानी उनकी टीम ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भी 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन बना डाले। कुछ पलों के लिए ऑस्ट्रेलिया की धड़कनें जरूर बढ़ी होंगी लेकिन वे जीतने में सफल रहे। इसके साथ ही विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के इस मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 381 रन बनाए, वहीं बांग्लादेश ने 333 रन बनाए। दोनों ने मिलकर इस मैच में 714 रन बना डाले जो कि विश्व कप इतिहास में किसी एक मैच में बनने वाले सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 166 रनों की पारी खेली जबकि बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली।
ये हैं विश्व कप इतिहास में एक मैच के अंदर सबसे ज्यादा रन बनने की टॉप-5 लिस्ट
1. ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच - नॉटिंघम - 2019 विश्व कप - 714 रन
2. ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच - सिडनी - 2015 विश्व कप - 688 रन
3. इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच - नॉटिंघम - 2019 विश्व कप - 682 रन
4. भारत-इंग्लैंड मैच - बेंगलुरू - 2011 विश्व कप - 676 रन
5. ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच - बासेटेयर - 2007 विश्व कप - 671 रन
Post A Comment: