भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में बताया है कि मानसून केरल के नज़दीक पहुंच चुका है, लेकिन 8 जून तक ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. इस लिहाज से देश के अन्य हिस्सों में भी मानसून की बारिश देरी से होने के आसार हैं. आमतौर पर 15 जून तक मानसून मुंबई में दस्तक दे देता है. लेकिन, इस बार इसके एक हफ्ता लेट होने का अनुमान जताया जा रहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने 6 जून तक मानसून के केरल में दस्तक देने का अनुमान जताया था. इस साल औसत की 96 फीसदी बारिश हो सकती है यानी मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से लू और गरम हवा के थपेड़ों से झुलस रहे हैं. राजस्थान के चुरू सहित कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अब इन इलाकों को बारिश के लिए और इंतजार करना होगा.



केरल के नज़दीक पहुंचा मानसून



मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून केरल के करीब पहुंच चुका है और 8 जून तक केरल में दस्तक दे सकता है. मध्य भारत में मानसून आने में 5-10 दिनों की देरी हो सकती है. मुंबई में मानसून 15 जून तक दस्तक दे सकता है. जून में मानसून अनुमान से कम रह सकता है. असामान्य स्थिति की वजह से मानसून में देरी हो रही है. वैसे इस साल औसत मानसून का अनुमान है.

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 30-40 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है. साथ ही, इन इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान भी है.
Share To:

Post A Comment: