Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

देश से 35जाने माने प्रकृति  प्रेमी पर्यटक के रूप में आ रहे हैं देवलसारी

थत्युड | उत्तराखंड से सुदूर जिला टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लाक के सुंदर आरक्षित वन देवलसारी में तितली ट्रस्ट एवम ongc व वन विभाग के सहयोग से देवलसारी की महत्ता को देश विदेश में प्रकृति संरक्षण पर्यटन से जौनपुर के लोगों की आर्थिकी को मजबूत कर पलायन जैसे मुद्दे पर स्थानीय सामाजिक संस्था देवलसारी पर्यावरण संरक्षण समिति यह विशाल आयोजन 9 मई से 12 मई तक कर रही हैं पूरे देश से 35जाने माने प्रकृति  प्रेमी पर्यटक के रूप में आ रहे हैं वही देहरादून  हेरिटेज वॉक संस्था से जाने माने इतिहास कर लोकेश


ओहरी भी मदत  शामिल हो रहे हैं व साथ ही  वरिष्ठ तितली विशेषज्ञ के रुप में संजय  सोंधी मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व काबीना मंत्री प्रीतम पंवार विधायक धनल्टी व वरिष्ठ अथिति वन विभाग  डॉ जी.यस. पांडे मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल रहेंगे तितली के लिए खास हैं देवलसारी देवलसारी के निदेशक अरुण  गौड़ ने बताया कि हमारी संस्था ने वर्ष से शोध करके 195 प्रजातियाँ तितलियों की खोजी जिनमे कुछ प्रजाति विशेष दर्जा प्राप्त हैं जिनमे कॉमन पिकॉक की राज्य तितली दर्जा भी यहाँ सामान्य दिख जाती हैं प्रथम तितली उत्सव में 200 पर्यटकों ने भाग लिया प्रथम तितली उत्सव भी देवलसारी में 28 मई से 1 जून 18 को हुआ था और इसमें भी 200 बाहरी पर्यटक ने हिस्सा लिया |

Post A Comment: