ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 18 दिसंबर को साइबर सेल थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक कमिश्नरेट गाजियाबाद की टीम द्वारा सौरभ नागर निवासी बहरामपुर थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद के साथ हुए साइबर फ्रॉड में ठगी गई 11999 /- रु धनराशि आवेदक को वापस करायी  गई।

साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप साइबर सेल थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद को सौरभ नागर के साथ ऑनलाइन ठगी से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि उसके पास किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर से उसके जान पहचान का व्यक्ति बनकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। 

जिस पर साइबर सेल थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक कमिश्नरेट गाजियाबाद की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की धनराशि को सम्बधित मर्चेन्ट से पत्राचार व अन्य प्रयासों के बाद आवेदक के साथ हुई साइबर फ्रॉड की 11999 /- रू की धनराशि साइबर सेल टीम थाना क्रोसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद द्वारा वापस कराया गया। आवेदक द्वारा थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक आकर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-

साइबर सेल टीम, थाना क्रोसिंग रिपब्लिक।



Share To:

Post A Comment: