ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 10 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें खाद्य कारोबारी विशेष कर स्ट्रीट फूड वेंडर्स के क्लस्टर की पहचान कर उनको स्वच्छता एवं खाद्य पदार्थ को ढक कर रखने तथा खाद्य रंगों के अत्यधिक प्रयोग न करने के प्रति सचेत करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही मोबाइल प्रयोगशाला फूड सेफ्टी ऑन व्हील द्वारा खाद्य पदार्थों के जांच को प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
आबकारी विभाग की आवंटित दुकानों के खाद्य लाइसेंस को 100% कवर करने की बात कही गई।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य अरविंद कुमार यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय समेत अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा उद्योग संगठन के सुशील अरोड़ा, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रीतम लाल, सतीश अग्रवाल तथा ड्रग एसोसिएशन के राजीव त्यागी मौजूद रहे।





Post A Comment: