ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। श्री गणेश मंदिर प्रबंधन समिति पटेल नगर प्रथम के सौजन्य से कार्तिक माह के पावन अवसर पर श्री कार्तिक महात्म्य कथा का आयोजन दिनांक 7 अक्टूबर से आरंभ है जोकि 5 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन प्रात 6:00 बजे से 7:00 बजे तक मंदिर परिसर में संपन्न होगी।

इस कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित रामनरेश शुक्ला द्वारा पंडित संतोष शुक्ला, पंडित संकटा प्रसाद मिश्रा के सहयोग द्वारा किया जा रहा है, जिनकी मधुर वाणी और भक्ति भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रद्धालु अनीता शर्मा, एडवोकेट आदित्य शर्मा, डॉक्टर रेणुका शर्मा, प्रोफेसर अनन्या शर्मा, एडवोकेट मयंक जमदग्नि, डाॅ बानी शर्मा, डॉक्टर शिवानी भारद्वाज, गुलशन शर्मा, डॉक्टर सीमा शर्मा, बबीता, आकाश, सागर भारद्वाज, रजनी, संजय, विनोद बस वाले, महिम गुप्ता सचिव, उपाध्यक्ष कमलजीत, कोषाध्यक्ष कालीचरण गुप्ता, सह सचिव एसके शर्मा आदि भक्त लाभान्वित हो रहे हैं। कथा के दौरान श्री गणेश अथर्वशीर्ष पाठ, भजन-कीर्तन, आरती एवं महाप्रसाद वितरण का विशेष आयोजन रहेगा।

मुख्य आकर्षण:

विशेष गणेश पूजन एवं मोदक प्रसाद वितरण और कथा समापन आरती व भोग कार्यक्रम होगा।

सभी भक्तजनों, श्रद्धालुओं एवं शहरवासियों से सादर निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा का पुण्य लाभ लें तथा भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्त करें।

संपर्क सूत्र:

श्री गणेश मंदिर

पंडित संकटा प्रसाद मिश्रा 

Mo. 9457624044

श्री प्रमोद शर्मा

अध्यक्ष,

प्रबंध समिति, श्री गणेश मंदिर

पटेल नगर प्रथम, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश



Share To:

Post A Comment: