सीपी राधा कृष्णन

रविवार, 17 अगस्त (न्यूज़ लाइव टुडे)। NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधा कृष्णन  को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

68 वर्षीय चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे और कोयंबतूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। राधाकृष्णन तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

NDA ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि  राधाकृष्णन को जीत के लिए 392 वोटों की ज़रूरत है जबकि NDA के पास 422 वोट है। 

ऐसे में राधाकृष्णन का अगला उपराष्ट्रपति बनना सुनिश्चित ही है।

Share To:

Post A Comment: