ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार को प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल सौरभ यादव ने गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला के अवसर पर समाज के लोगों के साथ संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को याद किया व उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल सौरभ यादव ने बाबा साहेब के योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने संविधान की महत्वता और समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे के संदेश को समझने और अपनाने पर जोर दिया और बाबा साहेब के विचारों और उनके संघर्षों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। 

एडवोकेट यशवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम समाज में समानता और न्याय स्थापित करने के लिए कार्य करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मुन्ना यादव, रामनिवास यादव, एडवोकेट यशवीर सिंह, मनोज यादव, सतीश यादव, संजय चौधरी, मुकेश राघव, योगेंद्र यादव, अनुज यादव, संजय यादव, योगेश यादव, राघवेंद्र गौतम, मयंक गुप्ता, प्रवीण नागर, विनोद बैसला, प्रमोद यादव, संजय यादव (कृष्णा टेंट हाउस), संजीव सैनी, राजेश, रजनीश चौधरी, लकी सिंह, नरेंद्र, राजेंद्र आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: