ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। चर्चित जैन केयर फाउंडेशन (NGO) द्वारा रविवार 22 दिसंबर को इंदिरापुरम कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें   फाउंडेशन की नई टीम का गठन किया गया। समर्पित सदस्यों को उनके अनुभव और क्षमता के अनुसार फाउंडेशन को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि फाउंडेशन अपने उद्देश्यों को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सके।

चर्चित जैन केयर फाउंडेशन की नई 11 सदस्यी टीम ने आज सर्व सम्मति से रविन्द्र तिवारी को अध्यक्ष, विनय कुमार खरे को  उपाध्यक्ष, आदेश कुमार शर्मा को सलाहकार, नीरज कुमार शर्मा को सांस्कृतिक समन्वयक, रितु गुप्ता को शिक्षा समन्वयक, अंजना सिंह को पर्यावरण समन्वयक, कविता जैन एवं नीता राय को महिला समन्यवक, हर्ष रावत एवं संतोष शर्मा को कार्यकारी सदस्य चुना गया।

इस अवसर पर आज 'चर्चित जैन केयर फाउंडेशन' के संस्थापक नीरज जैन एवं पूजा गर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर नीरज जैन ने कहा की फाउंडेशन की आगामी योजनाओं पर सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा। सभी का सहयोग फाउंडेशन को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सहायक होगा।



Share To:

Post A Comment: