ग़ाज़ियाबाद : राहुल मौर्य। शनिवार 29 जून को शक्तिखंड एक इंदिरापुरम में भाजपा इंदिरापुरम मण्डल प्रभारी कामेश्वर त्यागी एवं मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने भारत विकास परिषद प्रेरणा शाखा के सहयोग से पौधारोपण किया।
इस अवसर पर प्रभारी कामेश्वर त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। हम सभी को "एक पेड़ मां के नाम" आंदोलन के अंतर्गत एक एक पौधा ज़रूर लगाना है और उस पौधे की देखभाल का संकल्प लेना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभारी कामेश्वर त्यागी, मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी, मण्डल महामंत्री सागर रावत, भारत विकास परिषद प्रेरणा शाखा से पंकज सक्सेना, रुचि सक्सेना, पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता, अजय गुप्ता, एस सी गोयल, नरेंद्र श्रीवास्तव, रीमा श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल एवं मधु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: