योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है: ऋतु श्रीवास्तव

नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। प्रत्येक वर्ष 21 जून को दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है। यह वैश्विक आयोजन योग की प्राचीन भारतीय प्रथा और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण पर इसके जबरदस्त प्रभाव को मान्यता देता है। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर 'श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल' नोएडा - 3 शाखा के सभी कर्मचारी ध्यान और विभिन्न योग आसनों के माध्यम से इसके शक्तिशाली और प्रभावशाली लाभों का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु श्रीवास्तव तथा उप प्रधानाचार्या पिंकी झा ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया तथा योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।




Share To:

Post A Comment: