वाराणसी : राहुल मौर्य। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय व युवा भाजपा नेता सौरभ यादव ने अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में वृहद चुनाव प्रचार किया। सौरभ यादव ने अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग व पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर के नेतृत्व में व एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा के साथ विभिन्न स्थानो पर यादव समाज व ब्राह्मण समाज की मीटिंग की।

उन्होंने राजा का तालाब, गोविंदपुरा, क्षीर गोवर्धन, सोनारपुरा, शिवपुर, सिहावीर, रोहनिया, सेवापुरी आदि स्थानों पर समाज की बैठक, नुक्कड़ सभा व चौपाल आदि के माध्यम से दोनों समाज के लोगों को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए निवेदन किया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकार्ड मतों से जीतकर 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। 

इस अवसर पर चंद्रपुर महाराष्ट्र के चार बार के सांसद पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग हंसराज गंगाराम अहीर ने भाजपा सरकार के द्वारा पिछड़ों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को पूर्ण रूप से मिल रहा है।

इस दौरान मुख्य रूप से रामप्यारे यादव, पूनम तिवारी, संजय तिवारी, घनश्याम यादव, केशव यादव, स्वराज यादव, अशोक यादव, पंकज यादव, उमेश विश्वकर्मा, संत तिवारी, सोमनाथ मौर्य, भानु यादव, राकेश त्यागी, राजेंद्र उपाध्याय, अनुज पांडे, सर्वेश्वर सिंह, कुंवर पहलवान, शिवांशु यदुवंश, अजय यादव, सुदामा यादव, तारकेश्वर यादव, रामप्रवेश यादव, मुसाफिर यादव, कुंवर पहलवान, शोभनाथ मौर्य, शिवांशु यदुवंश, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक यादव, रंजीत यादव, अभिनंदन यादव, गोपी पहलवान, जितेंद्र त्यागी, रुद्र यादव आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: