ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 23 अप्रैल को 'श्री बालाजी सुंदरकाण्ड सेवा ट्रस्ट पंजी' द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम इंदिरापुरम शक्तिखंड एक शिवशक्ति मंदिर के समीप आयोजित किया गया। 

श्रद्धालुओं से खचाखच भरे पांडाल में सभी ने संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का भरपूर आनंद लिया। सतीश कुकरेती ने विधिवत पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजन के पश्चात सुंदरकाण्ड पाठ प्रारंभ हुआ। सतीश कुकरेती, सुभाष चन्द यादव, अमिताभ पांडे, वीपी श्रीवास्तव, अनिल चौहान, मंगल सिंह, विपिन भडोला, पंकज कर्ण, सोमेंद्र शर्मा आदि ने मधुर सुंदरकाण्ड का पाठ किया।


पांडाल में बैठे भक्तों ने झूम झूमकर ताली बजाते हुए सुंदरकाण्ड पाठ का आनंद लिया। वर्किंग डे होने के बावजूद पांडाल खचाखच भरा हुआ था। महिलाओं की उपस्थिति तो पुरुषों से भी ज़्यादा नज़र आ रही थी। 'श्री बालाजी सुंदरकाण्ड सेवा ट्रस्ट पंजी' द्वारा ये लगातार तीसरा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। 

देखें वीडियो: -

वीपी श्रीवास्तव ने झूमझूम कर भजन प्रस्तुत किया तो सभी का दिल नाचने को आतुर हो उठा। सुंदरकाण्ड पाठ के साथ साथ पंकज कर्ण एवं सतीश कुकरेती ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किये तो वातावरण भक्ति श्रद्धा एवं उल्लास से भर गया। सभी लोग सबकुछ भूलकर भक्तिसागर में डूब गए। 

देखें वीडियो: -


सुंदरकाण्ड पाठ के पश्चात सभी ने संयुक्त स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। तत्पश्चात आरती का समय हुआ तो सभी ने बारी बारी से लाइन में लगकर श्रद्धापूर्वक आरती की। आरती करने के लिए भक्तों का उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। मानों सभी सबकुछ छोड़कर सिर्फ अपने आराध्य हनुमान जी की आरती करना चाह रहे हों। 

देखें वीडियो: -

आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। सभी भक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी के लिए भोजन प्रसाद की भी संपूर्ण व्यवस्था की गई थी। हज़ारों भक्तों ने अनुशासित तरीके से लाइन में लगकर श्रद्धा भाव से भोजन प्रसाद ग्रहण किया। पवित्र पूड़ी सब्ज़ी एवं हलुवे के प्रसाद वितरण के लिए पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता, डॉ अमित शर्मा, शिवप्रताप शर्मा, सुंदर डंगवाल, मिथलेश कुमार आदि स्वयं व्यवस्था में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 'श्री बालाजी सुंदरकाण्ड सेवा ट्रस्ट पंजी' के संयोजक सतीश कुकरेती, अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव, शिवप्रताप शर्मा, अमिताभ पांडे, कमल चौधरी, अनिल कुमार पांडे, सोमेंद्र शर्मा, अनिल चौहान, पंकज कर्ण, विपिन भडोला, पवन गुप्ता, पार्षद धीरज अग्रवाल, इलम सिंह नेगी, राकेश कोटनाला, हेमंत गुसांईं, सुंदर डंगवाल, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा, रूप सिंह, शिवकुमार बंसल, मंगल सिंह, आकाश बंसल, सुनील भडोला, वीरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, संदीप रावत, जगदीश रावत, शैलेंद्र रावत, ललित भट्ट, हरी सिंह खत्री, संतोष तिवारी, उपेंद्र तिवारी, मिथलेश कुमार, ध्रुव प्रसाद गुप्ता, निगम सिंह, वीपी श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्येंद्र नेगी, पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह, भाजपा नेत्री गायत्री पांडे, मण्डल सोशल मीडिया सहसंयोजक प्रीति ध्यानी, राधा रावत, गीता पांडे, शकुंतला देवी, सुधा यादव एवं पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: