ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। जिला एमएमजी अस्पताल में सौ बेड का क्रिटिकल यूनिट बनाया जा रहा है। उसमें 24 घंटे आईसीयू की सेवा संचालित की जाएगी। जिला एमएमजी अस्पताल में मरीजों के लिए एमआरआई मशीन भी लगाई जाएगी। शासन की तरफ से एमआरआई मशीन के लिए 8 करोड़ रुपए का बजट पहले ही जारी किया जा चुका है। केंद्र स्थापित करने के लिए जगह फाइनल कर दी गई है। गाजियाबाद को यह मशीन मार्च माह से पहले मिलने की उम्मीद है। गाजियाबाद में 10 से 20 मरीजों को प्रतिदिन डॉक्टरों ने एमआरआई कराने की सलाह दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि एमआरआई मशीन लगने के बाद मरीजों को एक रुपए की पर्ची पर एमआरआई की सुविधा मिलने लगेगी।
Post A Comment: