ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 3 जनवरी 2024 को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह भारत सरकार के देशव्यापी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के रामलीला मैदान डी. एल. एफ. मोहन नगर में आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उपस्थित सभी लाभार्थियों को भारत को विकसित बनाने में सहयोग करने की शपथ ग्रहण करायी। विकसित भारत के इस कार्यक्रम के आयोजन पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अनेकों जरूरतमंदों को जोड़कर उन्हें लाभ दिया गया। 

आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प को मजबूती तब मिलेगी जब भारत का हर नागरिक विकसित होगा। इसलिए हमें प्रयासरत रहना होगा कि सरकारी योजनाओं से कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे। इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लाभार्थियों को भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जन जन लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। आप सभी लोग निश्चिन्त रहें, हम सदैव आपके लिए खड़े हैं। 

इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद गण, अधिकारीगण एवं संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।



Share To:

Post A Comment: