ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 'श्री सुन्दरकाण्ड सेवा समिति' द्वारा रविवार 21 जनवरी को भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
देखें वीडियो: -
भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ के इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए और भक्तिभाव में डूबकर इस संगीतमय सुन्दरकाण्ड गायन का आनंद लिया।
देखें वीडियो: -
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। इसी तारतम्य में पूरे देश में धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान हो रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को श्री सुन्दरकाण्ड सेवा समिति ने ये भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर सतीश कुकरेती एवं साथियों ने संगीतमय सुन्दरकाण्ड के साथ साथ मधुर भजनों का ऐसा गायन प्रस्तुत किया कि उपस्थित जनसमूह भावविभोर होकर झूम उठा।
देखें वीडियो: -
कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण राममय हो गया। लोगों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम के पश्चात खोड़ा से आई हुई दो बहनों ने 'राम आएंगे' भजन का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया।
देखें वीडियो: -
आरती के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। सभी भक्तजनों ने राम भक्ति और प्रसन्नता के भाव से भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर संयोजक सतीश कुकरेती, अध्यक्ष सुभाष यादव, अनिल पांडे, शिव प्रताप शर्मा, हेमंत गुसाईं, अमिताभ पाण्डे, श्याम सुंदर शर्मा, राकेश कोटनाला, अनिल चौहान, कमल चोधरी, नरेंद्र शर्मा, शिव कुमार बंसल, धर्मेंद्र सिंह, पवन गुप्ता, पंकज कर्ण, रूप सिंह रौथाण, जगदीश रावत, नरेश भारद्वाज, मिथलेश कुमार, महारुद्र मिश्रा, डॉ अमित शर्मा, संतोष तिवारी, निखिल शर्मा, एलम सिंह नेगी, मंगल सिंह नेगी, विपिन भदोला, सुदर्शन रावत, ओम प्रकाश गुप्ता, उपेन्द्र तिवारी, पार्षद धीरज अग्रवाल, सागर रावत, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विन्देश चौरिसिया, नरेश रतूड़ी, रमेश जोशी, सुनील बडोला, आशीष पांडे, ध्रुव प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र सिंह, अजय गुप्ता, स्वराज श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता, प्रिया राठौड़, पूजा पार्थरी, गायत्री पांडेय, सुनीता ध्यानी, प्रीति ध्यानी, मंजू सिंह, राधा रावत, सुधा यादव, गीता पाण्डे, शकुंतला कुकरेती, अनिता चौहान, गायत्री तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post A Comment: