ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। 15 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में किए जा रहे आयोजनों के तारतम्य में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा 20 जनवरी दिन शनिवार को सामुहिक स्वस्ति पारायण यज्ञ का आयोजन किया जायेगा I
इस सन्दर्भ में 16 जनवरी मंगलवार शाम एक मीटिंग सीके मॉडर्न पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम में आयोजित की गई। मीटिंग में आयोजन के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा हुई व कार्य योजना बनाई गई।
ट्रांस हिंडन स्कूल फेडरेशन के अध्यक्ष सुबोध त्यागी, सेक्रेटरी ललित त्यागी, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, विनोद त्यागी एमडी जेपीएस पब्लिक स्कूल, सुमित त्यागी, महेंद्र त्यागी व आशीष शर्मा आदि फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि यह आयोजन अभूतपूर्व होने वाला है।
इस पाँच कुण्डलीय यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य जयवीर तथा मंत्रोच्चार आचार्य अमित करेंगे। यज्ञ स्वर्णजयंती पार्क (प्रेसिडियम स्कूल के सामने) इंदिरापुरम में प्रातः 9:30 बजे प्रारंभ होगा व पूर्णाहुति अपराह्न 1:00 बजे होगी।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के महानगर संयोजक पायलट राकेश त्यागी, मुरादनगर विधान सभा प्रमुख राजीव त्यागी, शहर विधानसभा प्रमुख पुनीत लोधी व कोलम्बिया इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वीएम त्यागी आदि अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।
Post A Comment: