हम सभी अपना जन्मदिन मनाते हैं। कैसे? केक काटते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ महंगे होटलों में पार्टी करते हैं। और बस। इससे ज़्यादा शायद ही कोई सोच पाता है।
पर मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करने वाले एक युवा ने अपना जन्मदिन कुछ इस तरह मनाया कि एक ज़िंदगी को सदा के लिए खुशियों से भर दिया।
सोचिये हममें से कुछ लोग भी अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिनों को कुछ ऐसे ही यादगार बनाकर पैसे का सदुपयोग कर पायें तो देश की ख़ुशहाली में हम भी कुछ योगदान कर पाएँगे।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: