इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहाँ  एक ओर सोमवार को जिला निर्वाचन द्वारा आचार संहिता के आदेश आए हैं। वहीं अपनी अपनी विधानसभाओं में उम्मीदवार भी सक्रिय नजर आए। 

इंदौर की एक नंबर विधानसभा से आप पार्टी के उम्मीदवार अनुराग यादव जहां कुशवाह नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर आम जनता से सीधे संवाद करते हुए अपील कर रहे हैं कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन की आवश्यकता है। जहां 18 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा आम जनता का शोषण किया गया है वहीं 15 महीने की सरकार में कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार किया गया। 

देखें वीडियो: -

यादव द्वारा बताया गया कि आप पार्टी द्वारा जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब में एक तरफ बहुमत सिद्ध करते हुए जनता की सेवा कर रही है। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी आप पार्टी की सरकार आएगी और इंदौर ही नहीं प्रदेश का भी विकास किया जाएगा। अनुराग यादव ने बताया कि जनता के बीच मुझे जीत का आशीर्वाद मिल रहा है और यहां से एक बड़ी जीत हासिल कर विधानसभा एक में विकास कार्य आप पार्टी और मेरे द्वारा किए जाएंगे।



Share To:

Post A Comment: