इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 26 सितंबर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार को आम जनता तक उजागर करने तथा बेरोजगार शिक्षित युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए जनाक्रोश यात्राएं निकाली जा रही हैं।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, जनाक्रोश यात्रा मालवा क्षेत्र के प्रभारी विधायक जीतू पटवारी सोमवार को यात्रा को लेकर इंदौर शहर पहुंचे।
इस यात्रा में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के युवा नेता डॉ अक्षय कांती बम ने भी अपने सैकड़ों युवा साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर हिस्सा लिया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में जगह जगह मंच के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया गया एवं विधानसभा 4 के मार्ग को स्वागत पोस्टरों से पाट दिया गया।
यात्रा इंदौर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर राजवाड़ा पर पहुँची। राजवाड़ा पर सभा के माध्यम से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के भ्रष्टाचार और नाकामयाबियों को जनता के समक्ष रखा।
Post A Comment: