ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। रविवार 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा भारती महानगर गाजियाबाद द्वारा लगभग गत दो वर्षों से अभावग्रस्त महिलाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क सैनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।

इसी परम्परा में 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्कार्डी क्लब, लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक पर निःशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया।

सेवा भारती की मुख्य कार्यकर्ताओं के रूप में अंशु कक्कड़, ऋतु सिंघल, शुभ्रा, निशा एवम विनीता शर्मा ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली। 

विजय गोयल (डायरेक्टर स्कार्डी ग्रीन्स गाजियाबाद) ने निःशुल्क स्थान उपलब्ध करा कर कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। 

सामान्यतः निःशुल्क होने पर भी, जागरूकता की कमी और लज्जावाश ऐसे कार्यक्रमों में महिलाओं की उपस्थिति कम रहती है। पर सभी निवासियों एवम मित्रों द्वारा आवश्यकतावान बहनों जैसे की महिला कर्मचारी, हाउस-मेड, मालिन, महिला गार्ड आदि को कार्यक्रम का  हिस्सा बनने के लिए बहुत प्रेरित किया गया। फलस्वरूप इस कार्यक्रम में कुल 236 बहनों की सहभागिता रही। जिसमें उन्हें  सैनेट्री पैड के उपयोग की समुचित विधि, लाभ, सावधानियां और निस्तारण के विषय में भी बताया गया।

Share To:

Post A Comment: