ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 9 जुलाई। इंदिरापुरम में शक्तिखंड 4 स्थित शमशान घाट की दूसरी दीवार भी आखिरकार आज टूट गई। यहाँ की एक दीवार लगभग 10 दिन पहले कूड़े के बोझ से टूट गई थी।

गौरतलब है कि जिस कंपनी को कूड़ा उठाने का ठेका मिला है वो सारे इंदिरापुरम का कूड़ा शमशान घाट पे डंप कर रही है। कूड़े के बढ़ते हुए बोझ का दबाव इन दीवारों पर लगातार पड़ रहा है। 

आख़िरकार कूड़े का बोझ ना सह सकने के कारण आज दूसरी दीवार भी भरभरा कर टूट गई।

देखें वीडियो: -

इस शमशान घाट में कूड़े और बदबू का साम्राज्य बन गया है। साथ ही शमशान घाट के अंदर इतनी बुरी तरह पानी भरा हुआ है कि कोई खड़ा भी नहीं हो सकता।

शमशान घाट का कार्य देख रही समिति की तरफ से नगर आयुक्त और जीडीए सचिव को समस्या लिखकर पत्र द्वारा दी गई थी और टूटी दीवार जल्द बनवाने का निवेदन किया गया था। पर 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही एक और दीवार भी आज टूट गई है।

नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इन दीवारों को बनवाना चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। साथ ही वहाँ कूड़ा डंप करना बंद करवाना चाहिए।

Share To:

Post A Comment: