Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 11 जुलाई। इंदिरापुरम शक्तिखंड 4 स्थित शमशान घाट की दो दीवारें कूड़े के बोझ के कारण टूट गई हैं। 

उक्त विषय की गंभीरता को समझते हुए वार्ड 81 की पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता आज नगरनिगम एवं जीडीए पहुँची।

मंजुला गुप्ता ने नगर आयुक्त नितिन गौड़ को पत्र लिखकर शक्तिखंड 4 स्थित शमशान घाट पे कूड़ा ना डंप करने की मांग की है। साथ ही हाँथी पार्क के सामने बने शौचालय को भी चालू करवाने के लिए कहा। मंजुला गुप्ता ने बताया कि नगर आयुक्त से समस्या और उसके समाधान की बातें हुईं और उन्होंने यथाशीघ्र समाधान के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अब से शमशान घाट पे कूड़ा नहीं डाला जाएगा।

साथ ही पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता ने आज जीडीए के चीफ इंजीनियर मानवेन्द्र सिंह से भेंट की और उन्हें शमशान घाट की दोनों टूटी दीवारें बनवाने के लिए कहा तथा वेंडिंग ज़ोन की समस्याएं भी बताईं।

मंजुला गुप्ता ने बताया कि चीफ इंजीनियर ने अतिशीघ्र शमशान घाट की टूटी दीवारें बनवाने के लिए कहा है तथा वेंडिंग ज़ोन की समस्या के शीघ्र समाधान के लिए बोला है।

Share To:

Post A Comment: