ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 8 जून। वैदिक सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार, प्रवासी भारतीयों को भारतीय प्राचीन संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिये गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर ग़ाज़ियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने 26 दिवसीय धार्मिक यात्रा पूर्ण करके आज 8 जून को वापस भारत पहुँचे।
भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित होंगे। साथ ही गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के दिल्ली एनसीआर सन्त महामण्डल दिल्ली के अध्यक्ष बनने पर धार्मिक यात्रा पूर्ण करके आने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली सन्त महामण्डल के सन्तों द्वारा प्रातः काल 9 बजे स्वागत किया गया। भगवान दूधेश्वर के भक्त गुरुदेव के शिष्य गण सभी ने भव्य रूप से पुष्प माल्यार्पण कर स्वागत कर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
अमेरिका में 25 प्रान्तों में भ्रमण किया। अमेरिका में स्वामी ओम बाबा जी लक्ष्मी नारायण मन्दिर, विजय दास बाबा जी लंडन का संस्कृति के प्रति जागरूक करने में पूर्ण योगदान रहा।
अमेरिका में इंग्लैंड में गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज, स्वामी ओम बाबा जी अमेरिका, पंडित महेश वशिष्ठ जी बाबा लाल मन्दिर, श्री विजय दास बाबा जी लंडन साथ में रहे। साथ ही आज दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर गुरुदेव का एवं पंडित महेश वशिष्ठ का भव्य स्वागत हुआ।
Post A Comment: