डॉ. प्रियंका झा

नई दिल्ली : पुनीत माथुर। लोकप्रिय कवयित्री और फेसबुक के साहित्यिक मंच ’परवाज़... उड़ान कल्पनाओं की’ की सीनियर एडमिन डॉ. प्रियंका झा को अजमेर में आयोजित एक विशाल आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। 

यह कार्यक्रम राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर एवं मां शकुंतला साहित्य मंच, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 मई 2023 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा । 

मां शकुंतला साहित्य मंच,अजमेर के संस्थापक-अध्यक्ष राजेश कुमार भटनागर ने बताया कि इस आयोजन में 2 सत्र होंगे प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि दिल्ली के श्री किशोर श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि श्री भगवत सिंह राठौड़,  अतिरिक्त महा निरीक्षक (प्रवर्तन) पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, मुख्य वक्ता जयपुर के जानेमाने लेखक, आलोचक एवं रंगकर्मी श्री विनोद भारद्वाज होंगे । इस सत्र की अध्यक्षता पद्मश्री चंद्र प्रकाश देवल करेंगे । संगोष्ठी का विषय होगा ’सोशल मीडिया में हिंदी-संभावनाएं एवं चुनौतियां’ ।



इसी प्रकार द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव पांडे, गाजियाबाद, विशिष्ट अतिथि श्री नेम सिंह, एडिशनल एस.पी. सीआईडी, अजमेर मुख्य वक्ता श्री योगेश कानवा, जयपुर, सारस्वत अतिथि श्री बसंत सिंह सोलंकी, सचिव, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर एवं फालना की कवयित्री कविता किरण होंगी । इस सत्र की अध्यक्षता जानेमाने हास्य कवि रासबिहारी गौड़ करेंगे । कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना भटनागर एवं डॉ वंदना राठी के काव्य संग्रह का विमोचन किया जाएगा। 

अखिल भारतीय मां शकुंतला कहानी कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमें काव्य प्रतियोगिता में चयनित चंपारण बिहार से डॉ. प्रियंका झा जी को प्रथम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश से डॉ. आदित्य कुमार कटियार को द्वितीय, अज़मेर, राजस्थान से श्रीमती राधा गोयल जी को तृतीय एवं, दिल्ली से श्रीमति राधा गोयल जी के साथ साथ अज़मेर, राजस्थान की श्रीमति अंजू अग्रवाल जी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Share To:

Post A Comment: