Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

 

साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 6 अप्रैल को शिप्रा रिवेरा मंदिर एवं भारत विकास परिषद इंदिरापुरम के संयुक्त सहभागिता में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर हनुमान जी को चोला एवं विशेष श्रृंगार, 51 किलो लड्डू का भोग एवं श्री सुन्दरकाण्ड पाठ गंगा, श्याम, दिनेश, वैद्यनाथ एवं साथियों ने मघुर वाणी मे सैकड़ों भक्तों के संग किया। 

तत्पश्चात् महाआरती एवं विशाल भंडारा आयोजित किया  गया। 

इस अवसर पर एनडी वर्मा, राधाकृष्ण वर्मा, कौशल शर्मा, रिचा वालिया, कल्पना भटनागर, विनिता वाजपेई, गीतिका नारंग, लता, रीमा श्रीवास्तव, काण्डपाल, अनिता रावत, गीतिका श्रोतिया, सुमन शर्मा, अजय वालिया, हेमन्त वाजपेई, दिनेश शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: