साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 6 अप्रैल को सुन्दरकाण्ड सेवा समिति इंदिरापुरम द्वारा शक्तिखण्ड एक इन्दिरापुरम में बड़ी धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा पाठ, सुन्दरकाण्ड पाठ, हवन, पुर्णाहुति, आरती एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में पूजा, आरती एवं भंडारे की बड़ी सुंदर व्यवस्था की गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रेम और मस्ती में भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लोगो ने सहयोग किया।

सुन्दरकाण्ड सेवा समिति के संयोजक एवम संस्थापक सतीश कुकरेती ने बताया कि भगवान का आशीर्वाद रहा तो हम आगे भी अच्छे अच्छे आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी धनराशि हमको प्राप्त होती है, उससे निर्धन कन्याओं का विवाह एवम निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए काम करेंगे। समिति का संकल्प है कि हम जन सेवा और भगवान की भक्ति दोनों काम साथ साथ करेंगे। 

कार्यक्रम में सुभाष यादव अध्यक्ष, सतीश कुकरेती संयोजक, शिव प्रताप शर्मा उपाध्यक्ष, अनिल कुमार पांडे उपाध्यक्ष, शिव कुमार बंसल, धर्मेंद्र सिंह, ललित भट्ट, कमल चौधरी, हेमंत गुसाईं, डाल चंद शर्मा, अमिताभ पांडे, मिथलेश कुमार, विनोद कुमार, अनिल चौहान, पवन गुप्ता, पंकन कर्ण, राकेश कोटनाला, मंगल सिंह, रूप सिंह राठौड़, नरेंद्र शर्मा, संतोष तिवारी, जिम्मी मिश्रा, नरेश रतूड़ी, धुर्व प्रसाद गुप्ता, उपेन्द्र तिवारी, सुधा यादव, शकुंतला कुकरेती, राधा रावत, गायत्री तिवारी, रेणु शर्मा, अजय गुप्ता, रवि शर्मा एवं संजय नागर आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। 

देखें वीडियो: -

कार्यक्रम की समाप्ति पर सतीश कुकरेती, सुभाष यादव, श्याम सुंदर शर्मा एवं अमिताभ पांडे ने अपने अपने विचार भी रखे।

Share To:

Post A Comment: