गाजियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन गाजियाबाद व सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा प्रसिद्ध शक्ति पीठ प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुभुर्जी देवी मंदिर, दिल्ली गेट पर चैत नवरात्रि पर आयोजित दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। पाठ करने व मां के चतुर्थ स्वरूप की पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर में शनिवार को विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, सौरभ जायसवाल, राजीव अग्रवाल भी पहुंचे।
उनके साथ अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरी, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, महंत विजयगिरी, मुकेश शर्मा, बीके शर्मा, शशिकांत, दिवांशु, भगवान सिंह, मनोज, नीतू समेत हजारों की संख्या में भक्तों ने मां की पूजा की एवं शत् चंडी महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियां दी गई।
Post A Comment: