नई दिल्ली : पुनीत माथुर। एनसीआर हार्ट एंड किडनी रिसर्च इंस्टीट्यूट में कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर एक सी.एम.ई. प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें पीसीएमए के लगभग 300 चिकित्सकों ने ट्रेनिंग ली। 



कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर यह प्रोग्राम सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. एस. के. शर्मा रहे। 



चीफ गेस्ट एम.डी. अबू समा (आईआरएस) कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी कस्टमर एंड सेंट्रल एक्साइज रायपुर, डॉ. ओ.पी अग्रवाल चेयरमैन एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस व डॉ. विवेक प्रिंसिपल डायरेक्टर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत दिल्ली रहे ।



कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता डॉ. अभिषेक कुमार सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट एवं डॉ. हरी मोहन सीनियर कार्डोयोलॉजिस्ट के द्वारा चिकित्सकों को ट्रेनिंग प्रोवाइड कराई गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. शिवानी अग्रवाल, डॉ. उमा किशोर एवं डॉ. अरशद इकबाल एमडी रहे।



डॉ. सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि करोना काल जैसी महामारी में जिस तरह से पीसीएमए के चिकित्सकों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया वह प्रशंसनीय है। 


उन्होंने कहा कि गांव देहात एवं मलिन बस्तियों में बैठे हुए चिकित्सक जिन्हें सरकार चिकित्सा करने का अधिकार नहीं दे पाई है, यही चिकित्सक अगर करोना काल जैसी महामारी में आगे ना आते तो शायद सरकार मृत्यु दर का आंकड़ा भी न बना पाती। सरकार को जरूरत है कि वह इन चिकित्सकों को छह माह का कोई भी ब्रिज कोर्स करा कर  चिकित्सा करने का अधिकार दे।



डॉ. ओ.पी अग्रवाल चेयरमैन एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ने आए हुए सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कार्य गांव देहात मलिन बस्तियों में बैठे हुए चिकित्सकों के लिए पीसीएमए कर रही है वह कार्य सराहनीय है  एवं हम पीसीएमए के चिकित्सकों के साथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।


 

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा जी ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया एवं दूर दराज से आए हुए सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया। 



राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए सभी चिकित्सकों को एक संदेश दिया, "आप लोग कमजोर नहीं हैं, अगर जरूरत है तो सिर्फ आप सभी को एक माला में आने की क्योंकि अगर आप लोग संगठित हो तो सुरक्षित हो, अगर संगठित नहीं हो तो सुरक्षित नहीं हो। अभी प्राइवेट चिकित्सकों को चाहिए कि हम सभी को एक संगठन में एक ध्वज के नीचे आ जाएं।" 



उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पीसीएमए के चिकित्सकों को जल्द ही सरकार चिकित्सा करने का अधिकार देगी।क्योंकि हमारे बीच बैठी हुई हमारी बड़ी बहन एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल हमारी इस आवाज को संसद में उठाएगी और जल्द ही आप सभी को चिकित्सा करने का अधिकार मिलेगा ।

प्रोग्राम के संयोजक डॉ. अरशद इकबाल एमडी ने सभी चिकित्सकों को बुके देकर, माला पहना कर, प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में पीसीएमए के विभिन्न जिलों से लगभग 300 चिकित्सक आए। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों में पीसीएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आर. के. शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जमील अहमद खान, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव डॉ. जुबेर त्यागी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ. जी. के. राजा, डॉ. एस.पी. सिंह चंदेल, डॉ. विनय कुमार, डॉ. आर. एस. यादव जिला अध्यक्ष, डॉ. जमुना प्रसाद, डॉ. पुष्पेंद्र आर्य, डॉ. आई.एच  अंसारी, डॉ. सैम मलिक, डॉ. बी.पी. शर्मा, डॉ. विनोद, डॉ. यासमीन, डॉ. चमन जहां, डॉ. अनिल कोरी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अमर गौतम लालाजी वासनिक, डॉ. सुजाता अमर वासनिक, डॉ. अमित दही वाले, डॉ. किशोर थूल, डॉ. अमित सुरेश खांडेकर, डॉ  देवकुमार, डॉ. कोमल, डॉ. नानक चंद्रा आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।

देखिए इस कार्यक्रम की एक झलक...



Share To:

Post A Comment: