साहिबाबाद। गंगोत्री फिल्म के बैनर तले  उत्तराखंडी फिल्म निर्माता राकेश गौड़ एवं निर्देशक अनुज जोशी द्वारा निर्मित देश के कई शहरों में सुपरहिट जा रही उत्तराखंडी फिल्म " मेरु गौं " के प्रथम शो के उद्घाटन अवसर पर शुक्रवार 6 जनवरी को इंदिरापुरम जयपुरिया मॉल पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल ने कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड के आम जनजीवन को दर्शाती पहाड़ के यथार्थ को उकेरने वाली घर- घर की कहानी है। फिल्म मे  अपना - अपना किरदार निभा रहे कलाकारों के दमदार अभिनय ने फिल्म को जीवंत बना दिया है। फिल्म की मौलिक पटकथा, छायांकन, कर्ण प्रिय गीत और संगीत की धुन इतनी मर्मस्पर्शी है कि पहाड़ से पलायन किए हुए हर एक प्रवासी की अंतरात्मा को झकझोर देती है। उन्होंने उत्तराखंडी भाषा में अपील भी की, कि आप कक्खी भी रावा, पण साल मा ऐक बार अपणु गौं जरूर जावा, अपणु पहाड़ कु नाज खावा , अर जक्खि भी छावा ईं पिक्चर  देख्णु जयपुरिया माल  इंदिरापुरम जरूर आवा।

इस अवसर पर  पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल का स्वागत पहाड़ी टोपी पहना कर किया गया। फिल्म निर्माता राकेश गौड़ व उनकी पूरी टीम के साथ विशेष रुप से दिनेश घिल्डियाल, संजय उनियाल, राजेश रावत, अनिल रतूड़ी, पवित्री देवी, हर्षपाल सिंह रावत,  बी के ध्यानी, डॉक्टर सतीश कालेश्वरी, बीना बहुगुणा कोठारी, संजय चौहान, चंद्र रावत, आचार्य नरेंद्र जदली, रेनू उनियाल, भुवनेश्वरी रावत, संगीता बिष्ट आदि प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे। फिल्म निर्माता राकेश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड के कई शहरों में सुपरहिट जा रही  यह फिल्म  जयपुरिया मॉल इंदिरापुरम में  दोपहर एक बजे से प्रतिदिन दिखाई जाएगी।



Share To:

Post A Comment: