साहिबाबाद: बृहस्पतिवार 22 सितंबर। वैशाली मेट्रो स्टेशन के नज़दीक स्थित चित्रगुप्त पार्क में क्षेत्रीय पार्षद नीलम भारद्वाज द्वारा नगर निगम के सहयोग से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 

दरअसल लंबे समय से पार्क की बदहाल स्थिति को देखते हुए श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी पशुपति जी महाराज ने बीते रविवार को क्षेत्रिय पार्षद नीलम भारद्वाज से पार्क की साफ सफाई का अनुरोध किया था। उसके बाद नीलम भारद्वाज ने नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार से पार्क में सफाई अभियान आरंभ करवा दिया था। 

संवाददाता से बातचीत में पार्षद नीलम भारद्वाज ने बताया कि रविवार को महामंडलेश्वर स्वामी पशुपति जी महाराज का आदेश मिलने के बाद से चित्रगुप्त पार्क की साफ सफाई आरंभ करवा दी है, जो निरंतर चलती रहेगी और कुछ ही दिनों में पार्क को पूरी तरह चमका दिया जाएगा। 

इस सफाई अभियान में पार्षद नीलम भारद्वाज, नरेंद्र हुड्डा एवं नगर निगम से सुपरवाइजर बच्चन पाल, संदीप, विनोद, मालती, शकुंतला, रुखसाना, चित्रा, भरत एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देखें वीडियो: -



Share To:

Post A Comment: