नई दिल्ली : पुनीत माथुर। देश में एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कुछ राज्यों के हालात काफी चिंताजनक है. केरल और महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया है। 

देश में बीते 24 घंटे में 41,157 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 518 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 38,112 नए केस मिले थे और 560 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन 518 और लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से 124 की मौत महाराष्ट्र और 114 की केरल में हुई। देश में अब तक 4,13,609 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। इनमें से 1,26,851 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 36,121 की कर्नाटक, 33,695 की तमिलनाडु, 25,027 की दिल्ली, 22,715 की उत्तर प्रदेश, 17,988 की पश्चिम बंगाल और 16,224 लोगों की मौत पंजाब में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

वहीं, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की कुल 40.49 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। संक्रमण की दैनिक दर 2.13 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.08 फीसदी है। देश में शनिवार को 19,36,709 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इसी के साथ अब तक कुल 44,39,58,663 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 42,004 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 फीसदी है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.31 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,365 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,69,796 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,215 नए मामले मिले और 66 लोगों की जान चली गई। वहीं इस अवधि में  2,400 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही ओडिशा में संक्रमण के कुल 9,54,326 मामले हो गए और अब तक 21,289 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल, 21,289 लोगों का इलाज चल रहा है।

Share To:

Post A Comment: