Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


नई दिल्लीः पुनीत माथुर।तमिलनाडु के सलेम जिले में एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अनुसार, पी ममता बनर्जी नाम की दुल्हन 13 जून को एएम सोशलिज्म (AM Sociallism) नाम के दूल्हे के साथ सात फेरे लेगी। दूल्हे और दुल्हन के नाम ने सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका दिया है। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि ये शादी का कार्ड असली है या एडिटेड।

हालाँकि, दूल्हा और दुल्हन दोनों परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है कि शादी का निमंत्रण असली ही है और एएम सोशलिज्म, लेनिन मोहन उर्फ ए मोहन के बेटे हैं, जो सलेम में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के सचिव हैं। 

कार्ड में दूल्हे के बड़े भाइयों के नाम भी लिखे गए हैं। इसमें से एक भाई का नाम एएम कम्युनिज्म (AM Communism) और दूसरे का एएम लेनिनिज्म (AM Lelinism) है। 

परिवार में इस तरह के नामकरण की अनूठी परंपरा को लेकर ए मोहन ने कहा कि, “सोवियत संघ के विघटन के बाद, लोगों को लगा कि कम्युनिज्म का दौर ख़त्म हो चुका है और अब यह विचारधारा दुनिया में दोबारा फिर कभी नहीं पनपेगी। दूरदर्शन पर भी इससे संबंधित एक क्लिप थी। उसी दौरान मेरे बड़े बेटे का जन्म हुआ। मैंने तुरंत उसे ‘कम्युनिज्म’ का नाम देने का निर्णय लिया। क्योंकि मेरा मानना था कि जब तक मानव है, तब तक ‘कम्युनिज्म’ का अंत नहीं होगा।”

Share To:

Post A Comment: