Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


कोयला तस्कर अनूप मांझी के करोड़ों रुपए बैंकॉक और लंदन ट्रांसफर करने का है आरोप

नई दिल्लीः पुनीत माथुर। हजारों करोड़ रुपए  के कोयला तस्करी मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी से पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रूजीरा के आवास पर थीं।

मंगलवार को 11:23 पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक अभिषेक के हैरिस स्ट्रीट स्थित आवास पर पहुंचीं। यहां करीब 10 मिनट तक उन्होंने सांसद अभिषेक और उनकी पत्नी रूजीरा से बातचीत की, जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वापस रवाना हो गया। मुख्यमंत्री के जाने के ठीक तीन मिनट के बाद सीबीआई की टीम अभिषेक के घर पहुंची।

सूत्रों के अनुसार आठ पन्नों के सवाल लेकर सीबीआई अधिकारी रुजीरा के घर पहुंचे हैं। सीबीआई की टीम में महिला अधिकारी भी शामिल हैं। जानकारी मिली है कि सीबीआई की टीम ने रूजीरा बनर्जी से पूछताछ शुरू कर दी है। खबर है कि मुख्यमंत्री ने अभिषेक और उनकी पत्नी को आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी तरह की परेशान होने की जरूरत नही है। साथ ही उन्होंने पूछताछ में सहयोग करने का परामर्श भी दिया है।

बता दें कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी के करोड़ों रुपये को बैंकॉक और लंदन के खाते में ट्रांसफर करने का आरोप अभिषेक की पत्नी पर है। इसी मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।

Share To:

Post A Comment: