नई दिल्ली : पुनीत माथुर । अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की ही स्लोन स्टीफेंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
38 वर्षीय सेरेना को पहले सेट में स्टीफेंस ने कड़ी टक्कर देते हुए आसानी से पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके बाद अनुभवी सेरेना ने बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।
इससे पहले, सेरेना ने अमेरिकी ओपन के इतिहास में सर्वाधिक एकल जीत (102) का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने अमेरिकी ओपन 2020 में अपने पहले दौर का मैच जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी।
सेरेना ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था। यह उनका 23वां ग्रैंड स्लैम था। चौथे दौर में सेरेना का मुकाबला ग्रीस की मारिया सक्कारी से सोमवार सात सितंबर को होगा।
Post A Comment: