नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी तय हो गई है। ये टूर्नामेंट भारत में होगा। इसके बाद साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होगा। यानी भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष पोस्टपोन हुए यह टूर्नामेंट अब 2022 में खेला जाएगा।

बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीए के प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद  की शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले दो वर्ष में दो टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी तय हुई है। बैठक में बीसीसीआई और सीए 2021 और 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंचे है। 

भारत में आयोजित होने वाला टी-20 विश्व कप 2021 के अक्टूबर-नवंबर में होगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को निर्धारित हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप 2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा,"आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना महामारी की वजह से पोस्टपोन हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2020 अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेल जाएगा। भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।"

आईसीसी ने ये भी कहा कि अगले वर्ष न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों की वजह से मार्च 2022 तक पोस्टपोन हुआ है।
Share To:

Post A Comment: