नई दिल्ली : पुनीत माथुर। चार राफेल लड़ाकू जेट का दूसरा बैच अक्टूबर में भारत आएगा। पहले आ चुके 5 राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने का औपचारिक समारोह 10 सितम्बर को अंबाला एयर स्टेशन में आयोजित किया जाना है जिसके लिए एक प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली को भी आमंत्रित किया गया है।
वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि फ्रांसीसी लड़ाकू राफेल की दूसरी खेप में चार विमान अक्टूबर में एयरफोर्स डे के आसपास आने की उम्मीद है। 4 फाइटर जेट्स का यह दूसरा बैच भी अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर राफेल के लिए बनाई गई 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरोज’ में पहुंचेगा।
29 जुलाई को आ चुके पांच राफेल विमानों को अब वायुसेना के बेड़े में औपचारिक रूप से शामिल करने के लिए 10 सितम्बर को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर ही कार्यक्रम होना है जिसकी मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है।
इस समारोह में फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पैली ने शामिल होने की पुष्टि भी कर दी है। ट्विन सीटर वाले दोनों विमानों को प्रशिक्षण के उपयोग में लाया जाना है जबकि सिंगल सीटर वाले तीन विमानों को इस कार्यक्रम के बाद आपरेशनल मोर्चे पर तैनात किया जाना है।
बता दें कि भारत सरकार ने फ्रांस की कंपनी द सॉल्ट एविएशन से 59 हजार करोड़ रुपये में 36 विमानों का सौदा किया था। उम्मीद है कि इन सभी 36 विमानों की डिलीवरी 2021 तक पूरी हो सकती है।
Post A Comment: