नई दिल्ली : पुनीत माथुर । बच्चों के फेसबुक मैसेजिंग एप पर अब उनके पेरेंट्स नजर रख सकेंगे। फेसबुक ने पेरेंट्स को कुछ विशेष सुविधाएं दी हैं। इसके लिए फेसबुक ने नए फीचर और टूल लॉन्च किए हैं।

पिछले वर्ष अगस्त में मैसेंजर किड्स एप पर बच्चों को ऐसे ग्रुप चैट में जुड़ने का ऑप्शन दे दिया गया, जिसके सदस्य उनके पेरेंट्स की अनुमति से नहीं जोड़े गए थे। वहीं बच्चों के एप में आए संदेशों भी एनक्रिप्ट किया गया, जिस पर कई देशों की सरकारों ने आपत्ति जताई थी। इसकी वजह से बच्चों के ऑनलाइन शोषण की जानकारियां व साक्ष्य जुटाने में बाधा आ रही थी।

अब पेरेंट्स को ये सुविधाएं मिली हैं -
1. बच्चों के मैसेंजर एप की चैट हिस्ट्री को देख सकेंगे
2. ब्लॉक और अनब्लॉक अकाउंट के बारे जानकारी ले पाएंगे
3. इनबॉक्स में हाल में भेज गए फोटो और वीडियो देख सकेंगे
4. जरुरत होने पर इस एप फोटो और वीडियो को भी हटा सकेंगे
Share To:

Post A Comment: